Wikileaks official twitter account has refuted the claims made by Narendra Modi and BJP that Wikileaks has reports that have mentioned that "Narendra Modi is incorruptible". This exposes the fake propaganda that the BJP has been running and the website of Narendra Modi clearly endorsed this false claim. A poster with picture of Julian Assange and a fake endorsement was heavily criticized by WikiLeaks and it claimed that those who made the poster are 'corrupt'. Reacting to this, BJP said that they do not need a certificate of Wikileaks to win elections even though this false Wikileaks endorsement has been widely cited and used as a promotional material by Narendra Modi / BJP's PR machinery for long time.
पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी समर्थक फ़ेसबुक पेजों और ट्विटर पर एक पोस्टर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा था. इस पोस्टर में जूलियन असांज के हवाले से लिखा जा रहा था कि अमरीका नरेंद्र मोदी से इसलिए डरता है क्योंकि अमरीका जानता है कि मोदी भ्रष्ट नहीं हैं. लेकिन अब जूलियन असांज की संस्था विकीलीक्स ने ट्वीट कर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि बीजेपी झूठ बोल रही है. जूलियन असांज ने कभी भी नरेंद्र मोदी के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला है.
दिलचस्प बात यह है कि अपने ट्वीट में विकीलीक्स ने पूरे भारत से सिर्फ एक राजनेता को टैग किया हैं. और वो हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल… ग़ौरतलब है कि भारत में सोशल मीडिया के माध्यम से सुनियोजित तरीके से झूठ फ़ैलाया जा रहा है.
भारतीय मीडिया ने भी कई बार इस तरह के झूठ का पर्दाफ़ाश किया है. रैलियों, सोशल मीडिया और इंटरनेट के ज़रिए झूठ फ़ैलाने के कारण ही नरेंद्र मोदी को भारत में फेकू के रूप में भी जाना जाने लगा है. लेकिन अब जूलियन असांज की संस्था ने जिस तरीके से नरेंद्र मोदी के इस झूठ का पर्दाफ़ाश किया है उससे अब नरेंद्र मोदी के फेकू होने पर मुहर सी लगती दिख रही है.
पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी समर्थक फ़ेसबुक पेजों और ट्विटर पर एक पोस्टर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा था. इस पोस्टर में जूलियन असांज के हवाले से लिखा जा रहा था कि अमरीका नरेंद्र मोदी से इसलिए डरता है क्योंकि अमरीका जानता है कि मोदी भ्रष्ट नहीं हैं. लेकिन अब जूलियन असांज की संस्था विकीलीक्स ने ट्वीट कर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि बीजेपी झूठ बोल रही है. जूलियन असांज ने कभी भी नरेंद्र मोदी के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला है.
दिलचस्प बात यह है कि अपने ट्वीट में विकीलीक्स ने पूरे भारत से सिर्फ एक राजनेता को टैग किया हैं. और वो हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल… ग़ौरतलब है कि भारत में सोशल मीडिया के माध्यम से सुनियोजित तरीके से झूठ फ़ैलाया जा रहा है.
भारतीय मीडिया ने भी कई बार इस तरह के झूठ का पर्दाफ़ाश किया है. रैलियों, सोशल मीडिया और इंटरनेट के ज़रिए झूठ फ़ैलाने के कारण ही नरेंद्र मोदी को भारत में फेकू के रूप में भी जाना जाने लगा है. लेकिन अब जूलियन असांज की संस्था ने जिस तरीके से नरेंद्र मोदी के इस झूठ का पर्दाफ़ाश किया है उससे अब नरेंद्र मोदी के फेकू होने पर मुहर सी लगती दिख रही है.
No comments:
Post a Comment