Thursday, September 10, 2015

तुम हिन्दू की नही सिर्फ लुटेरी ताकतों की हिफाज़त करते हो.....!

   
देवेन्द्र कुमार
September 10 at 4:15pm
 
हिन्दू की फ़िक्र में वे 
मस्जिदों को तोड़ते हैं 
मुस्लिमों को मारते हैं 
अल्पसंख्यकों पर बरसते हैं 
उन्ही हिन्दुओं को वे 
अपनी फैक्ट्रियों में निचोड़ते हैं, बूँद-बूँद 
झोपड़पट्टियों से खदेड़ते हैं, 
लाठी डंडा और बुलडोज़र से, 
उसी हिन्दू के खेत कुर्क कर सकते हैं चंद हज़ार खातिर , 
उसी हिन्दू को नपुंसक घोषित कर टांग सकते हैं फन्दों में 
उजाड़ सकते हैं ज़मीनो से 
सोख सकते हैं उसके हिस्से की नमी, 
डूबा सकते हैं घर-बार बड़े बांधों तले , 
लूट के विकास खातिर तुम ! 
उसी हिन्दू को खनिज खातिर, 
नक्सली बना गोली से उड़ा सकते हो ... 

तुम हिन्दू की नही सिर्फ लुटेरी ताकतों की हिफाज़त करते हो.....!

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment