Thursday, January 15, 2015

एक ही बार में बता दो.. कितने बच्चें पैदा करने है

एक ही बार में बता दो.. कितने बच्चें पैदा करने है
======================================
बीते एक सप्ताह से देख, सुन रहा हूं। कौन को कितने बच्चें पैदा करने चाहिए। इस बारे में ज्ञानसागर में ज्ञान दिया जा रहा है। कोई चार कह रहा था। फिर पांच कहने लगा, इससे पहले कोई १५ कह रहा था। जो लोग बच्चें पैदा करने के बारे में सलाह देना चाहिए है कृपया एक राय होकर सलाह दे। लोग बहुत भ्रमित होते है। उम्मीद की जाती है आने वाले समय में जो भी संख्या सामने आएंगी वह एक राय होकर ही दी जाएगी।

......वैसे इतने बच्चें पैदा कौन करेंगा महिलाए ही न। जिनके शरीर में खून की कमी है, जिन्हें भरपेट भोजन नहीं मिलता, जिनकी शादियां कम उम्र में कर दी जाती है, जिन्हें दहेज के लिए जलाया जाता है। जिन्हें संस्कृति का पाठ पढ़ाया जाता है। लेकिन स्कूल नहीं जाने दिया जाता.........।

..... अरे भाई में सब की बात नहीं कर रहा हूं मैं तो उन 80 प्रतिशत महिलाओं, बच्चियों की बात कर रहा हूं जो इन तकलीफों से गुजरती है। by - Upendra Yadav

एक ही बार में बता दो.. कितने बच्चें पैदा करने है  ======================================  बीते एक सप्ताह से देख, सुन रहा हूं। कौन को कितने बच्चें पैदा करने चाहिए। इस बारे में ज्ञानसागर में ज्ञान दिया जा रहा है। कोई चार कह रहा था। फिर पांच कहने लगा, इससे पहले कोई १५ कह रहा था। जो लोग बच्चें पैदा करने के बारे में सलाह देना चाहिए है कृपया एक राय होकर सलाह दे। लोग बहुत भ्रमित होते है। उम्मीद की जाती है आने वाले समय में जो भी संख्या सामने आएंगी वह एक राय होकर ही दी जाएगी।    ......वैसे इतने बच्चें पैदा कौन करेंगा महिलाए ही न। जिनके शरीर में खून की कमी है, जिन्हें भरपेट भोजन नहीं मिलता, जिनकी शादियां कम उम्र में कर दी जाती है, जिन्हें दहेज के लिए जलाया जाता है। जिन्हें संस्कृति का पाठ पढ़ाया जाता है। लेकिन स्कूल नहीं जाने दिया जाता.........।    ..... अरे भाई में सब की बात नहीं कर रहा हूं मैं तो उन 80 प्रतिशत महिलाओं, बच्चियों की बात कर रहा हूं जो इन तकलीफों से गुजरती है। by -  Upendra Yadav

No comments:

Post a Comment